कोरबा, 19 मई 2025 – जिला परिवहन अधिकारी, कोरबा (छत्तीसगढ़) द्वारा आज एक महत्वपूर्ण प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें जिले के इच्छुक नागरिकों से प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पहल मोटर वाहनों से होने वाले प्रदूषण की जांच को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आवेदनकर्ता को न्यूनतम हाई स्कूल या हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए। साथ ही, संचालन के लिए आवश्यकतानुसार आवेदक या कर्मचारी के पास ITI (मेकनिक डीजल/मेकनिक मोटर वाहन) का प्रमाणपत्र अथवा समकक्ष योग्यता अनिवार्य है।
प्रदूषण जांच केंद्र में स्मोक मीटर, गैस एनालाइजर (प्रिंटर सहित) जैसे आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता आवश्यक होगी। मोटर वर्कशॉप या पेट्रोल पंप संचालित करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के आवेदकों को शासन की ऋण योजनाओं में समुचित प्रतिनिधित्व भी दिया जाएगा।
आवेदन के लिए शुल्क निर्धारण किया गया है – आवेदन पत्र के लिए ₹300 तथा प्राधिकार पत्र हेतु आरक्षित वर्ग के लिए ₹3000 एवं अन्य के लिए ₹5000 शुल्क देय होगा। प्रदूषण जांच केंद्र का प्राधिकार पत्र तीन वर्षों के लिए वैध होगा, जिसे हर वर्ष नवीनीकृत किया जा सकेगा।