चैतुरगढ मां महिषासुर मर्दनी मंदिर *मां महिषासुर मर्दनी मंदिर चैतुरगढ़ के पुजारियों पर और जेमरा खरौदी पारा निवासी धन सिंह गोंड कुलजन सिंह गोंड देवा गवरईया पुजेरी लाल पाण्डेय मधु महराज मोटू पोड़ी निवासी पर लगाए गए आरोप एक साजिश है एक व्यक्ति जो घुड़देवा निवासी कमले दास मानिकपुरी ने आज एक पवित्र मंदिर के पुजारियों पर और मां महिषासुर मर्दनी मंदिर का अपमान किया है अगर इन पांचों ब्यक्ति के बीच किसको तीस हजार रुपए दिया है उसे बताए इस से साफ जाहिर होता है कि कमलेश दास मानिकपुरी द्वारा ब्लेक मेलिंग करने के इरादे से इन पांचों के ऊपर इल्ज़ाम लगाया है और आज दो महीने बाद तीस हजार रुपए के एवज में मांग रहे 60, हजार रुपए और नहीं देने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दिया जा रहा है इस से साफ़ जाहिर होता है की ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले भोले भाले लोगों को दबाओ बना कर लम्बी रकम ऐंठने के फिराक में हैं अब बेवजह के इल्ज़ाम में फंसे ग्रामीणों ने एस पी कार्यालय में इस की शिकायत देने की मन
बना लिए हैं आज इस गंभीर आरोप पर घिरे निर्दोष लोगों ने एस एन इंडिया न्यूज पत्रकार को बुलाकर अपने ऊपर गुजर रहे पीड़ा को बताते हुए इन पांचों ब्यक्ति ने बताया कि हम पांचों में से किस व्यक्ति को तीस हजार रुपए दिया है बताए कमलेश दास मानिकपुरी नहीं तो इस पवित्र मंदिर की मां महिषासुर मर्दनी की कसम खाए की मैं इन पांचों ब्यक्ति में से एक व्यक्ति को दिया हु बोल दे नहीं तो मैं अंधा लंगड़ा लूला हो जाऊ अगर सही साबित होता है तो मंदिर के पुजारियों और दो ग्रामीणों को भगवान लंगड़ा लूला अंधा बना दे ये कहना है इन पांचों का सोचने वाली बात यह है कि कमलेश दास मानिकपुरी घुड़देवा निवासी ने कई वर्षों से पुजेरी लाल पाण्डेय धन सिंह गोंड कुलजन सिंह गोंड देवा गवरईया मधु महराज मोटू से जान पहचान बनाया जो लोग अलग अलग अलग पंचायत से हैं पुजेरी लाल पाण्डेय पोडी निवासी मधु महराज मोटू पोड़ी निवासी देवा गवरईया पारा मादन धन सिंह गोंड कुलजन सिंह गोंड जेमरा खरौधीपारा निवासी हैं इनकी जान पहचान काफी वर्षों से हैं आज कमलेश दास मानिकपुरी ने अपने ही दोस्तों के पीट पर खंजर भोग रहा है आज देखा जाए तो करोड़ों में बिकने वाली सोने की बिस्किट तीस हजार में ये बात हजम नहीं हो रही है आज कल सोने चांदी गिरवी या खरीद परोख करने से पहले उसकी असली नकली होने की जानकारी लिया जाता हैं और सोना चांदी गिरवी या खरीद परोख करने वाले के पास लाइसेंस होता हैं अगर खरीद परोख करने का काम करता हैं कमलेश दास मानिकपुरी तो शासन को अपना लाइसेंस दिखाए नहीं तो फिर ब्लेक मेलिंग करने के जुल्म में जेल जाने की तैयारी कर ले अगर जांच पड़ताल में ये झूठी साबित होती हैं तो कमलेश दास मानिकपुरी के ऊपर मान हानि और आदिवासी एक्ट की केस किया जायेगा आज एस एन इंडिया न्यूज रिपोर्टर ने इन पांचों से अलग अलग बयान ले कर इनकी सच्चाई पर गौर करते हुए सच्चाई का पता लगाने अलग अलग गांव में जा कर लिए गया लेकिन इन पांचों का बयान एक ही तरह की लगी तब जाके रिपोर्टरटिंग किया गया कि कमलेश दास मानिकपुरी घुड़देवा निवासी ने इन पांचों ब्यक्ति को ब्लेक मेलिंग करने के इरादे से तीस हजार का और सोने का बिस्कुट केस में फसाने और लंबा रुपए उगाही करने के नियत से किया है, आज इस पवित्र मंदिर मां महिषासुर मर्दनी मंदिर में हर साल नवरात्रि पूजा पर हजारों की संख्या में भक्तों का और पुजारियों के पूजा पाठ से सीद्ध रहने वाले मां महिषासुर मर्दनी मंदिर आज एक ब्यक्ति के कारण बदनाम हो रही हैं ऐसे व्यक्ति पर माता रानी की ग्रहण लगा ही रहेगा