बांकी मोंगरा बस्ती मै देर रात मनीष आदिले नामक युवक ने घर मै पंखे से लटक कर फांसी लगा लिया परिजनों का कहना है की मनीष का कुछ वर्ष पहले विवाह हुआ था l मनीष का विवाह बस्ती के युवती से रीती रिवाज़ के साथ हुआ था l विवाह के उपरांत मनीष का एक डेढ़ वर्ष का पुत्र भी है l मनीष तीन भाइयों और दो बहनो बीच का था l मनीष शराब पीने का आदि था इससे पहले भी मनीष ने आत्महत्या करने का प्रयास कर चूका था और अपने परिजनों को भो कई बार बोल चूका था की मै आत्महत्या करूँगा l मृतक के पिता ने यह भी बताया की मनीष जब पढ़ाई करता था तब दसवीं मै फेल हुआ था तब उसने जहर का सेवन किया था तब जिला चिकित्सालय कोरबा लेकर गए थे उस समय बड़ी मुश्किल मै बचाये थे l मनीष मृतक क्या काम करता था कहाँ काम करता था कुछ भी नहीं बताता था लेकिन रोजाना शराब भी घर आता था और गाली गलोच मारपीट करता था l कल भी शराब पी कर घर आया और आते ही गाली गलोच करने लगा अपनी माँ पीड़हा और एक लकड़ी से भी मारने का प्रयास किया पिता और मृतक की पत्नी ने समझा कर खाना खाने के लिए कमरे पर ले गए पत्नी ने खाना निकाल कर दी और अपने सास ससुर के पास आ गई कुछ देर बाद लगा की पंखे की आवाज नहीं आ रही है तब जा कर देखे की मनीष पंखे केसहारे फांसी पर लटक चूका था l देखते ही घर मे कोहराम मच गया तत्काल 112 को सुचना दिए 112 की टीम मौके पर पहुंची कुछ देर बाद बांकी मोंगरा पुलिस भी पहुंच गई रात मे ही पंखे से उतार कर रख दिए और कमरे को बंद कर दिए फिलहाल बांकी मोंगरा पुलिस मर्ग क़ायम कर विवेचना मे जुटी l