कोरबा जिले के भिलाई बाजार में ओवरलोड रेत-गिट्टी से भरे ट्रकों और ट्रेलरों की तेज रफ्तार आवाजाही से ग्रामीणों का जीवन असुरक्षित हो गया है। यह भारी वाहन प्रधानमंत्री सड़क पहुंच मार्ग से होकर गुजरते हैं, जो पूरी तरह आवासीय और बाजार क्षेत्र है।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल, बाजार और मोहल्लों से गुजरने वाले इस मार्ग पर दिन-रात ओवरलोड गाड़ियों का संचालन होता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। साप्ताहिक बाजार के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है।
इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन और यातायात विभाग को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ओवरलोड गाड़ियों पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।