कोरबा जिले में अपनी पत्नी से विवाद के बाद पति ने सुसाइड करने का प्रयास किया। निजी कंपनी में कार्यरत ऋषिकेश सिदार (32 साल) ने खुद को घर में बंद कर सिलेंडर का गैस और बाइक से पेट्रोल खोल दिया। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
मुड़ापार हेलीपैड के पास युवक का घर है। 22 जून को पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी मानिकपुर चौकी में शिकायत करने गई थी। वापस लौटने पर देखा कि पति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और कमरे में तोड़फोड़ भी की और सिलेंडर से गैस खोल दिया था।
आसपास के लोग उसे समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माना। फिर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर कर्मियों ने कटर से खिड़की काटने की कोशिश की, नहीं कटा तो सब्बल से दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज जारी है। कोई बड़ी अनहोनी होने से रह गया।