कोरबा। पिछले तीन महीनों से चर्चा में चल रहा कुमारी शोभा सिंह और तौसीफ मेमन विवाह प्रकरण अब नया मोड़ लेता दिखाई दे रहा है। हिन्दू जागरण मंच की अगुवाई में राजपूत क्षत्रिय समाज, विश्व हिन्दू परिषद सहित कई हिन्दू संगठनों एवं शोभा सिंह की मां ने जिला विवाह अधिकारी के समक्ष विशेष विवाह अधिनियम की धारा 7 के तहत इस विवाह के खिलाफ विधिवत आपत्ति दर्ज कराई है।
फर्जी दस्तावेजों से पहचान बदलने का आरोप
संगठनों ने आरोप लगाया कि विवाह प्रमाणपत्र में युवती का नाम “सोना मेमन” दर्शाया गया, जबकि एक अन्य दस्तावेज में उसका नाम पुनः “शोभा सिंह” अंकित किया गया। इसे धोखाधड़ी और षड्यंत्र के तहत पहचान बदलकर विवाह रचाने का प्रयास बताया गया।
एफआईआर दर्ज करने और सुरक्षा की मांग
संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी तौसीफ मेमन और उसके सहयोगियों पर फर्जी दस्तावेज, षड्यंत्र, मानसिक दबाव और धर्मांतरण के आरोप में तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही विवाह प्रमाणपत्र जारी करने में शामिल अधिकारियों की गहन जांच कराई जाए और पीड़िता व परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए।
“हिंदू बेटियों की अस्मिता पर हमला”
राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा, “यह केवल एक युवती को धोखा देने का मामला नहीं है बल्कि हिंदू समाज की बेटियों की अस्मिता पर सुनियोजित हमला है। आरोपी युवक ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे युवती की पहचान बदलने का प्रयास किया और मानसिक, सामाजिक, धार्मिक दबाव डाला।”