रिपोर्टर गौतम कुमार राज पाली ब्लॉक
जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम बकेट चौकी जटगा थाना कटघोरा ने नाबालिक को बहला फुसलाकर कर हवस का शिकार बनाया जिसे जटगा पुलिस ने हिरासत में लेकर अपराध पंजी बंद कर धारा,
क्रमांक 207/25धारा 137(2)64(1)BNS एवं 4.6.पोस्को एक्ट के प्रकरण में जेल भेजा गया इस प्रकार की मामले हमेशा सुनने को मिलती हैं अधिकाश ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों में अधिकतर प्रेम प्रसंग का मामला सामने आती रहती हैं लेकिन नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर हवस का शिकार बनाना एक आपराधिक मामला है, आज जटगा चौकी प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिक लड़की से अनाचार करने वाले अखिलेश श्याम पिता त्रिभुवन श्याम जाती गोंड उम्र 31वर्ष निवासी ग्राम बकेट चौकी जटगा थाना कटघोरा निवासी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है,
आपराधिक मामले में बड़ी कार्यवाही करने में कोरबा जिले के पुलिस विभाग सख्त नजर आ रही हैं इस प्रकार की मामले में सख्त कार्यव।हीं करना एक समाज की आपराधिक मामला को सुधार की ओर अग्रसर करने में बड़ी अपराध को रोकने योग्य है
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.