कोरबा निगम के पंडित रविशंकर शुक्ल नगर जोन में आने वाले महाराणा प्रताप नगर विस्तार में स्थित सामुदायिक भवन और अन्य स्थानों की रिक्त जमीन पर मिनी गार्डन बनाया जाएगा। इसके साथ ही पहले बने उद्यानों की व्यवस्था भी सुधारी जाएगी। घंटाघर से मुड़ापार रोड किनारे की जमीन पर छोटी दुकानों का कॉमर्शियल लेन बनाने की कार्ययोजना भी बनेगी।
निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने गुरुवार को एमपी नगर के भ्रमण के दौरान इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बारिश के बाद सड़कों का डामरीकरण भी कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों के साथ कॉलोनी में डोर-टू-डोर भ्रमण कर सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने लोगों की मांग पर खाली पड़ी जमीन को गंदगी से मुक्त करने दो स्थानों पर मिनी गार्डन निर्माण करने के निर्देश दिए। इसी तरह घंटाघर से मुड़ापार मार्ग के किनारे अतिक्रमण की समस्या को दूर करने छोटी दुकानें बनाई जाएंगी। एमपी नगर मुख्य उद्यान के सामने सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।
उन्होंने कबाड़ डंप करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अटल आवास की ओर जाने वाली सड़क पर कबाड़ व्यवसायी ने गंदगी फैला दी थी। आयुक्त ने निर्माणाधीन कांजी हाउस को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अधिकारियों को तीन सप्ताह का समय दिया है। इस मौके पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर प्रकाश चंद्रा, पार्षद वर्षा दिनेश वैष्णव, स्वास्थ्य अधिकारी संजय तिवारी, उप जोन प्रभारी अविनाश जायसवाल, सहायक अभियंता गोपाल सिंह विमल, आकाश अग्रवाल, किरण साहू भी मौजूद रहे।