बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। हादसे में ढाई वर्षीय मासूम इफ़्जान अली की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी सरफराज अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 9:15 बजे वह दुकान से घर लौट रहे थे, तभी उनकी मां के चीखने की आवाज आई। वे दौड़कर सड़क किनारे पहुंचे तो देखा कि ट्रेलर (क्रमांक CG-12 AU-1256) तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते हुए मासूम इफ़्जान अली को टक्कर मार चुका था। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्चे का कमर के नीचे का हिस्सा कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मोहल्लेवासियों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेलर को रोक लिया। पुलिस ने चालक की पहचान चैतराम कंवर (29 वर्ष), निवासी ग्राम कर्मा, थाना सीपत के रूप में की है और उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।