ग्राम पंचायत दोंदरो के अधिनशत ग्राम बेलाकछार के लोगों ने बताया कि यहां जल जमाव की स्थिति काफी दिनों से है जब से बालकों सी एस आर के अंतर्गत सड़क निर्माण कराया गया उसी समय भी स्थानीय लोगों ने वहां के जनप्रतिनिधि और सी एस आर के अधिकारियों को को इस बात से अवगत कराया था कि यहां पानी भरने की अवस्था में एक बेहतर नाली निर्माण करा दिया जाए ताकि आने वाले बरसात के समय में जल जमाव की स्थिति निर्मित ना हो लेकिन ना तो बालकों के अधिकारियों ने सुनी और ना ही जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों का कहना है कि हम कई बार सरपंच और जनपद सदस्य को मौखिक तौर पर कह चुके हैं किंतु उनके तरफ से कोई भी बेहतर पहल नहीं किया गया है जिससे जल भराव की स्थिति में सुधार आ सके और लोगों ने बताया कि छोटे बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो उन्हें अपने जूते हाथ में रखकर जाने के लिए विवश है उन्होंने तो यह भी कहा की पंचायत के प्रतिनिधि इस और झांकने तक नहीं आते हैं ग्रामीणों ने यह कहते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इनकी कोई शुद्ध नहीं ली क्या जनप्रतिनिधि इन समस्याओं से इन ग्रामीण लोगों को निजात दिला पाएंगे की इन्हें यूं ही मरने के लिए छोड़ दिया जाएगा लोगों ने अपनी पिड़ा बताते हुए उन जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को कहा कि उन्हें हमारी कोई परवाह ही नहीं है सीधे सरपंच के ऊपर निशाना साधते हुए लोगों ने कहा कि 15 वर्षों से इन्हीं का शासन चल रहा है किंतु न ही सड़क बना और ना ही कोई बेहतर व्यवस्था की जा सखी सड़क भी बना है तो वह बालकों सी एस आर के अंतर्गत बना है पंचायत की ओर से कुछ भी कार्य नहीं कराया जा रहे हैं इन तमाम ग्रामीणों ने उन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से भी मैं निवेदन करता हूं कि उनकी समस्या को देखते हुए तत्काल इस जगह से जल जमाव की स्थिति को निकासी बनाकर के बेहतर कर देना चाहिए जिससे इनके घर आंगन का पानी नदी नालों में जा सके जिससे यह सुरक्षित वातावरण में अपना जीवन निर्वाह कर सकें
पीड़ित ग्रामीण
बुधराम चौहान – बोधराम यादव -सुकवारा बाई-टीकाराम कंवर-कमला पैकरा