सक्ती। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी के पास से 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर दबिश दी गई, जहां आरोपी शराब की अवैध बिक्री की तैयारी में था। मौके से जब्त की गई शराब को आबकारी अधिनियम के तहत जप्त कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सक्ति पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके।