कोरबा ग्राम पंचायत झाबर के सरपंच राम सिंह केंवर ने गांव के गवर्नमेंट प्रायमरी स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग कलेक्टर से की है। सरपंच ने कलेक्टर को दिए पत्र में बताया कि शिक्षिका पिछले 18 वर्षों से स्कूल में पदस्थ हैं और उनके कार्य व्यवहार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। हाल ही में स्कूल में किए गए निरीक्षण में शिकायतें सही पाई गईं।
जनप्रतिनिधियों, एसएमसी सदस्यों, पालकों, प्रधान पाठक और सहायक शिक्षकों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, जिसमें प्रातःकालीन प्रार्थना की फोटो साझा करने को कहा गया। इस पर शिक्षिका ने नाराजगी जताते हुए जनप्रतिनिधि के घर जाकर कलेक्टर से शिकायत करने की धमकी दी। 24 जून को स्कूल में एसएमसी के पुनर्गठन, प्रवेशोत्सव और संचालन को लेकर बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सहायक शिक्षिका ने जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि उन्हें स्कूल की बैठक में शामिल होने का अधिकार नहीं है। इससे आहत होकर जनप्रतिनिधि और पालक बैठक से बाहर चले गए और निर्णय लिया कि जब तक शिक्षिका को स्थानांतरित नहीं किया जाता, वे किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे। स्थानांतरण की मांग करने वालों में सरपंच राम सिंह के साथ विधायक प्रतिनिधि निलेश कुमार, भाजपा मंडल दीपका की उपाध्यक्ष भूमिका जायसवाल, पं. लक्ष्मी नारायण, विजय सिंह, प्रमोद कुमार, राजेश कौशिक, कौशिल्या श्याम, भगवती कंवर शामिल हैं।