चैतमा . पाली ब्लॉक के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल फारापखना का भवन बदहाल अवस्था में होने से कचरा रखने निर्मित शेड के नीचे कक्षाएं लगाई जा रही है। रूक-रूककर बारिश में जर्जर भवन की छत पर तिरपाल ढंककर भी स्कूल का संचालन मुश्किल हो गया है। यही कारण है कि स्कूल भवन के पास ही बनाए गए शेडयुक्त कमरे में छात्रों की क्लास लगाने मजबूर हैं।
संकुल केन्द्र माखनपुर के फारापखना में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में 59 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। ग्राम पंचायत कपोट के आश्रित गांव फारापखना में एक शिक्षक व एक शिक्षिका की पदस्थापना है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के इस स्कूल का भवन जर्जर हो चुका है। इस कारण कचरे का भंडारण करने बनाए शेडयुक्त कमरे में कक्षाएं लगानी पड़ रही है।
छात्रों ने कहा कि बारिश होने पर शेड पर पानी टपकने से परेशानी होती है। चैतमा के चारपारा व छपराही पारा का भवन भी जर्जर हो चुका है। संकुल प्रभारी समेत शिक्षकों ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। मगर अभी तक भवन का सर्वे करने कोई इंजीनियर नहीं पहुंचा है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पाली के बीईओ ने बताया कि आरईएस विभाग के एसडीओ ने जर्जर भवन का प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य कराए जाएंगे।