जांजगीर-चांपा – जिले के बम्हनीडीह थाना अंतर्गत ग्राम पुछली के पास शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने एक युवक से 11 लाख 80 हजार रुपये और एक लैपटॉप लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से ही पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम चोरिया निवासी गिरीश देवांगन करनौद से रकम लेकर चांपा स्थित बैंक में जमा करने जा रहा था। यह रकम स्थानीय व्यापारी किरीत डड़सेना की थी, जिन्होंने गिरीश को बैंक में पैसे जमा करने के लिए भेजा था। गिरीश अपने बैग में 11 लाख 80 हजार रुपये नगद और एक लैपटॉप लेकर मोटरसाइकिल से निकला था। उसके पीछे-पीछे पहले से घात लगाए तीन अज्ञात लुटेरे बाइक से चल रहे थे। जैसे ही गिरीश पुछली गांव के पास पहुंचा, चारपारा की दिशा से आए लुटेरों ने उसे घेर लिया और उसकी बाइक को रोककर जबरन बैग छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी बम्हनीडीह की ओर फरार हो गए। गिरीश ने तत्काल घटना की सूचना बम्हनीडीह थाना पुलिस को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और जिले भर में नाकेबंदी कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि लुटेरों को शायद पहले से इस रकम के परिवहन की जानकारी थी, जिससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि यह एक पूर्व-नियोजित साजिश हो सकती है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। अपराधियों के भागने की संभावित दिशा में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह घटना जहां क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, वहीं लोगों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस जांच जारी है और पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.