नगर पालिक निगम कोरबा के बालको जोन अंतर्गत स्थित परसाभांठा नानवेज मार्केट भवन की दशा तत्काल सुधरेगी, वहॉं की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर बाहर खुले में लगने वाली नानवेज की दुकानों को वहॉं पर शिफ्ट किया जाएगा, अब खुले में सड़क के किनारे नानवेज की दुकानें नहीं लगेंगी एवं खुले में मांस मछली का विक्रय नहीं किया जाएगा। आज आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने परसाभांठा बाजार स्थित नानवेज मार्केट की बिल्डिंग का निरीक्षण किया, वहॉं पर आवश्यक मरम्मत व सुधार कार्य कर बाहर खुले में लगने वाली नानवेज दुकानों को तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय अपने नियमित शहर भ्रमण के दौरान प्रातः 7.30 बजे बालको नगर पहुंचे, उन्होने बालको के परसाभांठा, नेहरूनगर, कैलाशनगर सहित अन्य विभिन्न बस्तियों का पैदल व स्कूटर से भ्रमण कर वहॉं की समस्याओं व विकास संबंधी आवश्यकताओं का जायजा लिया एवं समस्याओं के तत्काल निराकरण के साथ-साथ जनआवश्यकता के मद्देनजर आवश्यक विकास व निर्माण कार्यो के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने परसाभांठा बाजार स्थित निगम के नानवेज मार्केट भवन का सघन रूप से निरीक्षण किया, उन्होने नानवेज मार्केट में मरम्मत व सुधार कार्य कर व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कर वहॉं खुले में लगने वाली नानवेज दुकानों की शिफ्टिंग किए जाने एवं शिफ्टिंग का यह कार्य 15 अगस्त से पूर्व सुनिश्चित कर लिए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अब 15 अगस्त के बाद शहर में सड़क के किनारे खुले में नानवेज का विक्रय नहीं किया जा सकेगा।
जनसमस्याएं दूर करने, आवश्यक निर्माण कार्यो के प्रस्ताव तैयार करें
आयुक्त श्री पाण्डेय ने नेहरूनगर कैलाशनगर सहित अन्य बस्तियों में भ्रमण के दौरान एस.एल.आर.एम.सेंटर के समीप नाली के निर्माण, स्लैब के निर्माण व पूर्व निर्मित नाले को कवर्ड करने के निर्देश दिए। वहीं कैलाशनगर बस्ती में नाली निर्माण, सड़क का चौड़ीकरण व पेवर ब्लाक लगाने, नेहरूनगर मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे स्थित शासकीय भूमि पर उद्यान के निर्माण, वहॉं पर स्थित सार्वजनिक शेड का मरम्मत सुधार व पेटिंग किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार कैलाशनगर उचित मूल्य की दुकान के सामने आम रास्ता पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।