जांजगीर चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संदीप कुमार अग्रवाल जो टाटा मोटर्स हाथनेवरा चौक मैं अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ है ने जिसके द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की हथनेवरा चौक में टाटा मोटर्स का सर्विस सेंटर है जहां दिनांक 24-09-25 को ट्रेलर क्रमांक CG11 BS5543 एवं CG11 BD 2052 तथा CG 25 M4059 सर्विसिंग हेतु आई हुई थी जिसे सर्विस सेंटर के परिसर में बाउंड्री के अंदर पार्किंग में खड़ा किया गया था कि दिनांक 24-9-2025 को रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा बाउंड्री के अंदर घुसकर पार्किंग में खड़ी ट्रेलर वाहनों से करीबन 50 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया है की सूचना पर थाना चाम्पा में तत्काल चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में तथा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप* के कुशल मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान पता चला कि एक व्यक्ति रात को सर्विस सेंटर के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था की सूचना मिलने पर तत्काल *SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार* के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति के घर दबिश दिया गया जो आरोपी घर पर उपस्थित मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम बिरजू सूर्यवंशी बताया जिसके कपड़े से डीजल की महक आ रही थी जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी संजय रोहिदास के साथ मिलकर टाटा सर्विस सेंटर के पार्किंग में खड़े ट्रेलर वाहनों से कुल 50 लीटर डीजल चोरी करना बताया जिसे ग्राम सोठी के अमित साहू के पास बेचना बताया की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम सोंठी में अमित साहू के घर पर दबिश दिया गया तथा अमित साहू के कब्जे से एक कंटेनर में चोरी किए 40 लीटर डीजल को बरामद किया गया तीनों आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चाम्पा, सहायक उपनिरीक्षक लम्बोदर सिंह, प्रधान आरक्षक नरसिंह बर्मन, शंकर राजपूत, आकाश कलोसिया, भूपेंद्र राठौर की विशेष भूमिका रही