कोरबा-पाली पाली ब्लॉक के टाटी नाला और गुंजन नाला में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से 33 लोग फंस गए हैं। रविवार देर शाम कोरबा और पाली से रेस्क्यू टीम रवाना की गई। इनमें से 25 लोग एक ही परिवार के बताए गए हैं, जो खेत में बने मकान में रह रहे थे। बाकी लोग खेत की ओर गए थे।
शनिवार रात से हो रही बारिश के चलते दोपहर तक नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। ग्राम पंचायत पोड़ी खुर्द के लबदापारा निवासी लक्ष्मण प्रसाद यादव का मकान बारिश में घिर गया, जिससे सभी लोग मकान की छत पर चढ़ गए। इसी तरह ढुकुपथरा के छह लोग खेत की ओर गए थे और टापू में फंस गए। दो अन्य लोग पेड़ पर चढ़े हुए हैं। करीब शाम 6 बजे सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार सुजीत पाटले, थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के साथ रेस्क्यू टीम रवाना हुई।
कोरबा से भी अतिरिक्त रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि शाम को अचानक बाढ़ आने के कारण लोग बाहर नहीं निकल पाए। टाटी और गुंजन नालों के संगम से जलस्तर तेजी से बढ़ा। पाली थाना से प्रधान आरक्षक अमित यादव, आरक्षक अनिल कुर्रे, जगजीवन कंवर और भागीरथी बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। क्षेत्र में अभी भी रुक-रुक कर बारिश जारी है।