भ्रष्टाचार के मामले मैं जीरो टॉलरेंस की नीति पर छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कोरबा में 2 लाख रुपए रिश्वत लेते एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। शिक्षक पर हुई कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कोरबा विकासखंड के अंतर्गत शिक्षा विभाग के बेला गांव में पदस्थ एक शिक्षक को एसीबी की टीम ने 2 लाख के साथ गिरफ्तार किया है। पता चला है कि पकड़े गए शिक्षक ने अन्य शिक्षक के ट्रांसफर के लिए 2 लाख की डिमांड की थी। इसके बाद संबंधित शिक्षक ने एंटी करप्शन ब्यूरो की जानकारी में इस मामले को लाया