कोरबा| एसईसीएल के असिस्टेंट मैनेजर की पत्नी की लाश घर में फंदे पर लटकते मिली। पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है। मानिकपुर चौकी अंतर्गत एसईसीएल ऑफिसर्स कॉलोनी के आवास सी-7 में निवासरत राजीव सिंह एसईसीएल मानिकपुर में असिस्टेंट मैनेजर है।
उनकी पत्नी श्रीति सिह मंगलवार को घर में अपने 7 साल और 14 माह के दो बच्चे के साथ मकान में थी, लेकिन शाम को दोनों बच्चे रोते हुए पड़ोसियों के घर पहुंचे और घटना के बारे में बताया। पड़ोसी उनके मकान पहुंचे तो फांसी के फंदे पर लाश लटकती मिली। सूचना मानिकपुर पुलिस समेत राजीव को दी गई। पुलिस के साथ राजीव व उनके विभाग में लोग पहुंचे। पुलिस ने मामला संदिग्ध मान फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को बुलाया। मृतका मूलतः बिहार के पटना की रहने वाली थी, जहां से परिजन कोरबा के लिए रवाना हो गए।