S n india news कोरबा जिले के तौलीपाली और कुदमुरा गांवों में शनिवार सुबह लगभग 4:30 बजे एक दंतैल हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। तौलीपाली गांव के निवासी बालक राम राठिया के घर में हाथी ने जबरन घुसकर घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान एक बोरी धान और एक कट्टी प्याज़ को नुकसान पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी धान की बोरी को सूंड में उठाकर दूर ले गया और रास्ते में फेंकता-खाता चला गया।इसी क्रम में हाथी कुदमुरा पहुंचा जहां पुनी राम घनुहार और मनमोहन राठिया के घरों को भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। दोनों परिवारों के अनुसार, हाथी ने उनके घर में रखे दो से तीन बोरी धान को भी नुकसान पहुंचाया है। घटना के वक्त क्षेत्र में बिजली गुल थी, जिससे गांव पूरी तरह अंधेरे में डूबा हुआ था और हाथी का आना ग्रामीणों को देर से पता चला।ग्रामीणों ने बताया कि हाथी काफी देर तक बस्ती के बीचोबीच घूमता रहा और उसकी तस्वीरें व वीडियो कैमरे में कैद हुई हैं। घटना से स्थानीय लोगों में भारी अफरा-तफरी और भय का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बालक राम राठिया ने वन विभाग से शीघ्र उचित मुआवजा देने की मांग की है। अब सभी की निगाहें विभाग की ओर हैं कि प्रभावित परिवारों को कब और कितना मुआवजा मिलेगा।
ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी की निगरानी और सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।