कोरबा | पाली ब्लाक के गवर्नमेंट प्रायमरी स्कूल शांतिनगर, संकुल बोइदा में छात्रों को गणवेश दिया गया। गणवेश का वितरण ग्राम पंचायत बोइदा के सरपंच संजय राज, पंच शांतिलाल पटेल, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य रामकृष्ण पटेल की उपस्थिति में किया गया। सरपंच राज ने सभी बच्चों को नियमित स्कूल आने, घर में गृह कार्य पूर्ण करने, अनुशासन में रहकर अच्छे से अध्ययन करने की बात कहते हुए प्रोत्साहन राशि दी।
सावन सोमवार के उपलक्ष्य में सभी छात्रों को खीर पुड़ी खिलाया गया। संस्था के प्रधान पाठक मनोज चौबे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंध समिति के सदस्यों एवं पलकों का शाला के विविध कार्यक्रमों में उपस्थित होने से बच्चों को प्रोत्साहन एवं शिक्षकों को मार्गदर्शन मिलता है। सहायक शिक्षक संतोष यादव के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।