कोरबा। थाना उरगा पुलिस ने नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान शिवा कुर्रे पिता ननकी प्रसाद कुर्रे उम्र 19 वर्ष निवासी कोथारी थाना उरगा, जिला कोरबा के रूप में हुई है।
पीड़िता की माता ने थाना उरगा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 12 अगस्त 2025 को उसकी नाबालिक पुत्री स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी बड़ी बहन के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में आरोपी शिवा कुर्रे मोटरसायकल से आया और गंदी नियत से पीड़िता की कमर और पीठ को छुआ। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी पहले भी कई बार ऐसी हरकत कर चुका है।
शिकायत के आधार पर थाना उरगा में अप.क. 354/2025 धारा 74, 296 बीएनएस एवं 08 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी को 16 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक राजेश तिवारी, प्रआर 365 राजेन्द्र पाल सिंह मरकाम, आर. 730 महासिंह सिदार, आर. 52 नितेश तिवारी, आर. 106 अजय यादव, आर. 146 दौलत कैवर्त एवं आर. 835 नरेश कंवर की सराहनीय भूमिका रही