कोरबा। आज दिनांक 2 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद एवं मातृशक्ति की ओर से दादर खुर्द स्थित हॉरमनी स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री राज नारायण गुप्ता, मातृशक्ति की जिला संयोजिका सुश्री ममता सन्याल, बजरंग दल के जिला संयोजक राणा मुखर्जी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में बच्चे भी उपस्थित रहे।
राज नारायण गुप्ता ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के महत्व पर संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम पौधे रोपने का सबसे उपयुक्त समय होता है।