छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में फ्री में शराब मांगने पर दुकानदार ने सुहागा (बोरैक्स) पिलाकर 2 युवकों को मार डाला। शराब पीने के आधे घंटे के अंदर दोनों युवकों की मौत हो गई थी। सभी को लगा कि जहरीली शराब पीने के कारण मौत हुई है। लेकिन पुलिस की जांच में पता चला कि ये सोची-समझी साजिश थी।
मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही का है। पुलिस ने मंगलवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी भोला टंडन उर्फ सुरेंद्र (25) गांव में अवैध तरीके से शराब बेचता था। दोनों युवक रोज उसके पास जाकर फ्री में शराब मांगते थे, नहीं देने पर पुलिस को बताने की धमकी देते थे।
इससे परेशान होकर भोला ने चचेरे भाई अनिल टंडन (35) से सुहागा मंगाया। अनिल सुनार के पास गया और खुद को बैगा बताकर सुहागा लिया। सुहागा मेटल जोड़ने के काम आता है। आरोपियों को पता था कि इसे शराब में मिलाने पर केमिकल रिएक्शन होता है। जिससे यह जहर का काम करता है।