POSTED BY MR PRADEEP RAO S.N INDIA NEWS EDITOR IN CHEAF
कोरबा: जिला जेल कोरबा से 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर जेल से 4 बंदी फरार हो गए थे. खबर है कि इनमें से दो को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. फरारी के बाद बंदी पुलिस को गुमराह करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे थे.
मोबाइल लोकेशन के जरिये पुलिस को चकमा देने के लिए बंदियों ने सुनियोजित तरीके से एक व्यक्ति को राज्य से बाहर भेजा और उससे अपने परिजनों से लागतार बात करते रहने को कहा. बंदी पुलिस को चकमा देने में लगभग कामयाब हो भी गए थे. एक टीम को इस, भाग रहे व्यक्ति के पीछे भी लगाया गया था. लेकिन पुलिस को किसी बात का शक हुआ और छानबीन, जांच-पड़ताल तेज की गई. नाकेबंदी, सीसीटीवी फुटेज और मुस्तैदी से पुलिस ने राजा कंवर सहित एक अन्य बंदी को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर मुख्यालय से कोरबा जिले के जेलर सहित 3 जेल प्रहरी को निलंबित भी किया गया है.
जेलर और तीन प्रहरी को किया गया सस्पेंड : जेल से बंदी या कैदी का फरार होना गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है. जिसमें तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यालय से डीआईजी जेल ने कोरबा के जेलर विजया नंद को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में तीन जेल प्रहरियों ईश्वर पटेल, राजेश घृतलहरे, विक्रम प्रताप सिंह को भी सस्पेंड किया गया है.
शनिवार को जब बंदी फरार हुए थे. तभी से इस तरह की कार्रवाई की अटकलें लगाई जा रही थी. जेल से फरार सभी बंदी जेल के भीतर गौशाला में गायों के देखभाल वाली ड्यूटी कर रहे थे. जिन्होंने एक रॉड और कंबल के सहारे भागने की योजना बनाई. बंदियों ने कंबल काटकर इसकी रस्सी बनाई, फिर इसमें रॉड बांधकर दीवार के ऊपर लगे एंगल में फंसाकर 25 फीट ऊंची दीवार से कूद कर फरार हो गए. जेल में 25 फीट की दीवार के ऊपर करंट वाले कटीले तार भी लगा कर रखे हैं, लेकिन जिस वक्त बंदी भागे बिजली की सप्लाई बाधित थी. इसका भी फायदा उन्हें मिला और वह दीवार से कूद कर फरार हो गए.
पुलिस लगातार कर रही है सघन जांच : पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है. पिछले शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे जिला जेल से पॉक्सो एक्ट के आरोपी रायगढ़ निवासी चंद्रशेखर राठिया, पोड़ी बहार निवासी दशरथ सिदार, भुलसीडीह निवासी राजा कंवर और बालको निवासी सरना सिंकु जेल से फरार हो गए थे. पुलिस ने फरार बंदियों की सूचना देने वाले को ₹10000 का इनाम देने की भी घोषणा की थी. इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने रायगढ़ जिले से राजा कवर के साथ एक अन्य बंदी को पकड़ने में सफलता पाई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार फिलहाल दो को पकड़ा गया है, जबकि दो अब भी फरार हैं. जो फरार हैं, उन्हें भी जल्द पकड़ लिए जाने की संभावना है.
जेलर को सस्पेंड किया गया : डीआईजी जेल एसएस तिग्गा ने बताया कि कोरबा जिले की जिला जेल से 2 अगस्त को 4 बंदी फरार हो गए थे. इस मामले में जिला जेल में पदस्थ जेलर विजया नंद को सस्पेंड किया गया है. 3 प्रहरियों को भी सस्पेंड किया गया है. जिनके विषय में अधिक जानकारी बिलासपुर से ली जा सकती है.