POSTED BY MR PRADEEP RAO S.N INDIA NEWS EDITOR IN CHEAF
कोरबा। हरदी बाजार स्थित किशन ट्रेडर्स में सोमवार रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। दुकान मालिक लेखराम राठौर के अनुसार, 11 अगस्त की रात करीब 12 बजे दो अज्ञात चोर दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और काउंटर में रखी नगदी, मोबाइल, बिल पर्चियां सहित करीब 40 से 50 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए।
सुबह जब मालिक दुकान पहुंचे तो अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और दीवार टूटी हुई मिली। चोर दुकान में लगा कलर बनाने का सॉफ्टवेयर भी साथ ले गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है और मामले की जांच जारी है