POSTED BY MR PRADEEP RAO S.N INDIA NEWS EDITOR IN CHEAF
प्रतिबंध के बावजूद शहर में दौड़ रहे भारी वाहन, कलेक्टर के आदेश को रेत माफिया दिखा रहे हैं ठेंगा,टीपर और ट्रैक्टर से ढो रहे हैं अवैध रेत…
कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत नगर के व्यस्तम मार्ग सोनालिया पुल रोड में आमजनों की यातायात को सुगम बनाने एवं शाम के समय लगने वाली ट्रैफिक को नियंत्रण करने हेतु सोनालिया पुल से नया बस स्टैंड चौक तक बस ,ट्रैक्टर ,टिपर जैसे भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंध किया था. इसके बावजूद शहर के भीतर भारी वाहन अवैध रेत का टिपर, ट्रैक्टर का लगातार शहर के बीच से आवागमन जारी है। जिससे लगातार जाम की स्थिति और दुर्घटना की संभावना बने रहती है। पहले भी शारदा विहार फाटक में हो चुकी है कई बडी दुर्घटनाएं जिससे कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ कोरबा / शहर सोनालिया फाटक से लेकर नया बस स्टैंड तक भारी वाहन प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है तथा इस आशय का आदेश भी पूर्व में जारी किया गया था। जिस पर कुछ समय तक पालन हुआ, लेकिन अब वो ही पुराना ढर्रा शुरू हो गया। दिनभर शहर में न केवल भारी वाहन घूम रहे हैं, बल्कि सोनालिया फाटक से लेकर बस स्टैंड शारदा विहार फाटक भारी वाहन आवागमन को बाधित करते रहते हैं। जिससे आने वाली दुर्घटनाओं को नकारा नहीं जा सकता। जबकि सूत्रों का कहना है कि सांठगांठ के चलते भारी वाहनों को शहर में प्रवेश दिलाया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि शहर के सोनालिया बाई पास पर बीते दिनों एक युवक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया था, जबकि उससे पहले भी भारी वाहनों से हादसे हो चुके हैं। जिसके चलते कोरबा कलेक्टर अजीत वंशज ने एक आदेश जारी करते हुए भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित करते हुए
जुर्माना भी तय किया था। कुछ दिन तक तो इस आदेश का पालन किया गया तथा भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित करने के साथ ही पकड़े गए वाहनों पर जुर्माना भी किया गया। लेकिन अब सुबह से लेकर रात तक भारी वाहन बेरोकटोक शहर में घूम रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि हर आने वाले वाहन पर ट्रैफिक पुलिस की नजर होती है तो फिर उसे रास्ते में रोककर उसको जुरमाने का डर दिखा कर रुपयो की वसूली कर लेते हैं। यही वजह है कि शहर में दिन भर भारी वाहन बेरोकटोक घूमते रहते हैं।
कर्रवाई के नाम पर खानापूर्ति
ट्रैफिक पुलिस हफ्ता 10 दिन में कार्रवाई का काम पूरा करने के लिए एकाध ट्रैक्टर या रेत का टीपर
पकड़कर थाने ले आते हैं। उस पर जुर्माना करके कार्रवाई वाले रजिस्टर के कॉलम को भर लेते। ताकि प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश के पालन की भी बात रह जाए।
अवैध रेत का ट्रेक्टर सोनालिया पुल से गुजरते हुए।
सोनालिया पुल से शारदा विहार फाटक पार करते अवैध रेत