POSTED ON 03/07/2025

BY MR PRADEEEP RAO NEWS EDITOR S.N INDIA NEWS.

कोरबा 3 जुलाई। आषाढ़ के रंग अब लोगों को भरपूर देखने को मिल रहे हैं पिछली रात से शुरू हुई बारिश दूसरे दिन भी क्रमबद्ध रूप से जारी है। ताबड़तोड़ बारिश में कोरबा नगर के अलावा आसपास की कई बस्तियों को जलमग्न कर दिया। कुछ इलाकों में जल जमाव के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई। बालको नगर के लाल घाट और मटेरियल गेट रिंग रोड पर इस तरह हालात बने हुए हैं। पहले की तरह इस बार भी भारी बारिश के कारण कोरबा के आरएसएस नगर में जल प्लावन के कारण कई गाडियां तैरती हुई नजर आई। कुछ लोगों ने इसका मजा लिया लेकिन जिन्हें नुकसान हुआ वह परेशान दिखे।अनुमान है कि पिछली रात से अब तक हुई बारिश का आंकड़ा 25 मिमी से ऊपर जाने का अनुमान है। मौसम विभाग के द्वारा घोषित किए गए येलो अलर्ट का रंग कहना होगा कि बुधवार दोपहर से ही बारिश की निरंतर बनी रही। बीच में कुछ अंतराल रहा लेकिन रात्रि से बारिश ने जो गति पकड़ी, वह कम होने का नाम नहीं ले रही है। काफी तेज रफ्तार से बारिश होने के नतीजे कोरबा शहर से लेकर जिले का कोना-कोना तरबतर हो गया। निचली बस्तियों में पानी का प्रवेश करने से वहां अजीब हालात पैदा हो गए। इस वजह से लोगों की रात भी खराब हुई और दिन में उन्हें ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटे लोगों को अपने घरों में प्रवेश करके पानी को निकालने के लिए जाया करना पड़ा। कोरबा के सीतामढ़ी, केवट मोहल्ला, धनवारपारा, इमली डुग्गू, नाडियाखड़, राताखार के अलावा उपनगरी क्षेत्र में कई स्थान पर बरसाती पानी के इकखट्टे होने से लोग परेशान हो गए। कोरबा शहर के आरएसएस नगर क्षेत्र में सेंट पेनल्टी स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते मे जल जमाव की स्थिति बन गई। इन सब के बीच कई गाडियां पानी में तैरती दिखाई दी। जबकि कई घरों में गंदा पानी घुस जाने से लोग परेशान हुए।

जानकारी में बताया गया कि कोरबा जिले के अल्युमिनियम सिटी बालको नगर इलाके में जबरदस्त बारिश लोगों ने इस सीजन में पहली बार देखी। प्लांट की तरफ से होकर आने वाले एक नाला के ओवरफ्लो होने से लालघाट- रिंगरोड पर दोनों तरफ गाडियों का जाम लग गया। कुछ यही स्थिति इसी मार्ग पर आगे भारत अल्युमिनियम प्लांट के मटेरियल गेट के सामने बनी रही। यहां ढलान वाला हिस्सा होने के कारण दो-तीन तरफ से पानी की बड़ी मात्रा आ जाने से आवागमन बाधित हो गया। मुख्य मार्ग से लेकर प्लांट गेट तक सैकड़ो की संख्या में गाडियों की लाइन लग गई। इसके चलते सामान्य आवागमन पर भी असर पड़ा।

Share.
Exit mobile version