कोरबा: कोरबा जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां राजपूत क्षत्रिय समाज की 22 वर्षीय युवती कथित ‘लव जिहाद’ का शिकार हुई है। कटघोरा निवासी यह MSC की छात्रा तौसीफ मेमन नामक एक फेरीवाले के प्रेम जाल में फंस गई, जिसके बाद वह उसे कलकत्ता ले जाकर निकाह कर लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। उनके दबाव के बाद फिलहाल पीड़िता को बालको स्थित उज्वल गृह में रखा गया है। हिंदू जागरण मंच कोरबा के जिला संयोजक ने जिले और प्रदेश के राजपूत क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजनों से आग्रह किया है कि वे इस मामले में शासन और प्रशासन से कानूनी हस्तक्षेप कर बेटी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

संगठन का आरोप है कि तौसीफ मेमन, जो बाजार में फेरी का सामान बेचता है, ने युवती को प्रेम में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया और निकाह किया। इस घटना से समाज में गहरा रोष व्याप्त है और इंसाफ की मांग उठ रही है। पुलिस प्रशासन पर भी इस मामले में निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है।

Share.
Exit mobile version