रेनपुर में फिर एक रोड हादसा विरक बस सर्विस ने बाइक सवार को रौंदा जिससे बाइक सवार दो लोगों की बुरी तरह घायल हुए लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाने 112की टिम तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गए, बारिश के चलते बस ड्राइवर को दिखाई नहीं दी और बस सर्विस का वाइफर भी काम नहीं कर रहा था इस प्रकार की विरक बस सर्विस मालिक और ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है इधर बारिश से खेत खलियान की मेड पार घर द्वार पुल नाले तहस नहस की ओर और इतना बड़ा बस मालिक एक यात्री वाहन की वाइफर बनवाने में लापरवाही लोगों के जान से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं इस प्रकार की लापरवाही पर शासन प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए,

Share.
Exit mobile version