रिपोर्टर गौतम कुमार राज पाली ब्लॉक, पाली के पश्चात आस पास के क्षेत्रों में और पूरे जिले में भारी बारिश का कहर,खेत खलियान नदी नालों जल मग्न निचले इलाको में भरा पानी कई गांव का टूटा सम्पर्क कल सुबह, तीन बजे से अनवरत बारिश ने पाली डूमर कछार माखनपुर लाफl, मार्ग पोडी मार्ग कोड़ार का सम्पर्क टूट गया है जल जीवन अस्त व्यस्त मुख्य मार्ग स्थित दुकानों में घुसा पानी मेन रोड दीपका मार्ग हुआ प्रभावित सैकड़ों गाड़ियों की थमे पहिए पुल से ऊपर पानी यातायात बाधित ग्रामीण जन से अनुरोध है कि नदी नालों पर मछली पकड़ने या पार करने की कोशिश न करें दुर्घटना से देर भली

Share.
Exit mobile version