POSTED BY MR PRADEEP RAO S.N INDIA NEWS EDITOR IN CHEAF
राताखार चौक क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर संचालित किए जा रहे एक कबाड़ दुकान का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, उक्त कबाड़ी दुकान में चोरी का सामान खरीदा-बेचा जा रहा था, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध लोहा और कबाड़ बरामद किया गया है।
कबाड़ी संचालक सोनू मेमन उर्फ शाहनवाज मेमन फरार कबाड़ी संचालक कि तस्वीर
कोरबा पुलिस को लंबे समय से इस इलाके में चल रहे अवैध कबाड़ कारोबार की सूचना मिल रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा, जो चोरी के बाद सीधे सोनू नामक कबाड़ी के पास माल पहुंचाते थे।
गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ कि वे क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और चोरी का सामान सोनू कबाड़ी को बेच दिया करते थे। फिलहाल पुलिस ने संचालक सोनू कबाड़ी की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।
पुलिस का कहना है कि इस अवैध व्यापार में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मामले की जांच जारी है और अवैध अतिक्रमण पर भी प्रशासनिक कार्यवाही की तैयारी चल रही है।