REPORTER MR PRADEEP RAO S.N INDIA NEWS EDITOR IN CHEAF
कोरबा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले महीने की 12 जून को जिला जेल के समीप रिसदी रोड में 17 करोड़ की लागत से बने राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल कन्वेंशन हॉल का उद्घाटन किया था. अब एक महीने के भीतर ही जुलाई में इस कन्वेंशन हॉल की सीलिंग गिर गई है. लगभग 30 फीसदी हिस्सा पूरी तरह से ज़मीदोज़ हो गया है. जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. जिस कन्वेंशन हॉल का नामकरण रानी अहिल्याबाई होलकर के नाम पर किया गया हो और जिसका उद्घाटन स्वयं प्रदेश के मुखिया ने किया हो. उसका एक हिस्सा महीने के भीतर ही ढह गया है. हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता ने इसे छोटी क्षति बताते हुए कहा है की अधिक बरसात के कारण यह परिस्थिति निर्मित हुई है. जल्द ही मरम्मत कर इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा.
कन्वेंशन हॉल का छज्जा गिरा: सीएम विष्णु देव साय 12 जून को जब इस कन्वेंशन हॉल का उद्घाटन करने कोरबा आए थे. तब उन्होंने कहा था कि यह हॉल जनता को समर्पित किया जा रहा है. लोकार्पण के समय उन्होंने हाल में कन्वेंशन हॉल में वेंटिलेशन की जरूरत महसूस की एक और इसकी व्यवस्था के लिए अलग से राशि स्वीकृत करने की बात भी उन्होंने कही थी. लेकिन यह काम शुरू होता, इसके पहले ही हाल की सीलिंग का हिस्सा बुरी तरह से ढह गया है.
30 फीसदी हिस्सा गिरा: रानी अहिल्याबाई कन्वेंशन हॉल का लगभग 30 फ़ीसदी सीलिंग का हिस्सा पूरी तरह से जमीन पर गिर गया है. हॉल की बनावट और इसकी छत काफी फैली हुई है. इतने बड़े हॉल में फॉल सीलिंग लगाए जाने से पहले भी जानकारों ने सवाल उठाए थे. कन्वेंशन हॉल के ऊपर का हिस्सा टीन की शीट से ढका हुआ है. इस टीने के शीट के नीचे भीतर की तरफ फॉल सीलिंग लगाया गया था. यही सीलिंग अब ढह गई है. जिससे स्थानीय प्रशासन की किरकिरी हो रही है. इस हॉल के निर्माण में डीएमएफ के पैसे भी प्रयोग हुए हैं♥2016-17 में शुरू हुआ था निर्माण: इस कन्वेंशन हॉल का निर्माण लगभग वर्ष 2016-17 में शुरू हुआ था. रमन सरकार के युग में तत्कालीन कलेक्टर पी दयानंद के कार्यकाल में इसकी परिकल्पना की गई थी. जिसकी निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड है। हाउसिंग बोर्ड द्वारा काफी धीमी गति से इसका निर्माण किया गया। 2018 में जब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस की सरकार बनी। तब इसका निर्माण लगभग पूरी तरह से रुक गया था. चूंकि यह पिछले भाजपा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना थी. जहां लगभग 2000 लोगों के एक साथ मौजूद रहने की व्यवस्था है. इसलिए कांग्रेस सरकार ने इस परियोजना को पूरा करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद जब 2024 में प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता में लौटी. तब तेजी से काम पूरा करने के बाद इसका लोकार्पण सीएम द्वारा किया गया. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री और डिप्टी सीएम अरुण साव और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन भी मौजूद रहे
इसी हॉल में हुआ था योग दिवस का आयोजन: रानी अहिल्याबाई होल्कर कन्वेंशन हॉल में ही बीते 21 जून को प्रशासन ने योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया था. इस दौरान कोरबा के विधायक और प्रदेश के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित जिले भर के लोगों को आमंत्रित किया गया था. तब तक यह हॉल ठीक था. लेकिन बीते दिनों हुई तेज बरसात के बाद कॉल की फॉल सीलिंग को नुकसान पहुंचने की बात अब कही जा रही है
शुरू किया गया मरम्मत का काम: हाउसिंग बोर्ड कोरबा के कार्यपालन अभियंता योगेश कुमार पटेल का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण हॉल की सीलिंग का कुछ हिस्सा टूटकर गिरा है. जिसकी मरम्मत भी शुरू कर दी गई है. बरसात के मौसम में इस तरह के मरम्मत का काम हमारे द्वारा किया जाता है. यह कोई बड़ी क्षति नही है। जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा.
आफत की बारिश से ढह गया घर, अब टालनी पड़ेगी बेटी की शादी, भारी दुख में कोरबा फर्टिलाइजर बस्ती के वासी
कोरबा में महिला मरीज को खाट पर लिटाकर 7KM जंगल का सफर तय किया; अस्पताल ले जाने नहीं मिली एंबुलेंस
अस्पताल के सामने फूंका डॉक्टर का पुतला,प्रसूता की मौत पर कोरबा के लोगों में उबाल, हॉस्पिटल पर तालाबंदी और निलंबन की मांग.