कोरबा। कोरबा जिले के दर्री थाना अंतर्गत हसदेव बराज से सीएसईबी HTPP प्लांट की ओर जाने वाली सड़क पर शनिवार लगभग 3:30 बजे तेज रफ्तार बाइक एक बड़े हादसे का कारण बन गई। हसदेव नदी के किनारे बने रेलिंग से टकराकर बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे उस पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक बाइक पर ट्रिपल सवारी करते हुए तेज गति से जा रहे थे और नशे में धुत थे। उनकी रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सीधे रेलिंग से जा टकराई और तीनों युवक सड़क पर बुरी तरह गिरकर घायल हो गए।
घटना होते ही आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना डायल 112 पर दी और नजदीकी थाने को खबर दी गई। सूचना इवेंट मिलते ही 112 की टीम में तैनात आरक्षक विजय बंजारे और चालक प्रकाश बिसेन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को बिना देर किए प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए।
स्थानीय लोगों ने 112 टीम की त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदना की जमकर सराहना की। समय पर पहुंचकर घायलों की जान बचाने में जो तत्परता दिखाई गई, वह प्रशंसनीय है।
यह घटना तेज रफ्तार और नशे की घातक मिलावट का जीता-जागता उदाहरण है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों की पहचान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नशे में वाहन चलाना न सिर्फ स्वयं के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। प्रशासन की अपील है कि सड़क पर सुरक्षा और जिम्मेदारी से वाहन चलाएं।