POSTED BY MR PRADEEP RAO S.N INDIA NEWS EDITOR IN CHEAF
कोरबा जिले में शहर पुलिस ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। अभियान के दौरान 4 ऑटो चालकों को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया।
जांच में चालकों के शरीर में अल्कोहल की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक पाई गई, जिसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए चारों वाहनों को जब्त कर लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की लापरवाही न केवल चालक की बल्कि यात्रियों और राहगीरों की जान के लिए भी खतरा है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।