नगर पालिका दीपका के वार्ड क्रमांक 20 और 21 के स्कूल लाइन इलाका बारिश में जलभराव की समस्या से वार्डवासियों को परेशानी हो रही थी। नगर पालिका में प्रतिपक्ष की नेता हर्षित देवी राजपूत ने एसईसीएल गेवरा एरिया के जीएम अरूण कुमार त्यागी का ध्यान आकृष्ठ कराया। साथ ही एरिया सिविल विभाग के दफ्तर में जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए पुलिया और नाली के निर्माण की मांग की। इसे एसईसीएल प्रबंधन ने गंभीरता से लिया। पुलिया और नाली निर्माण शुरू कराने से कार्य पूरा होने पर राहत मिलेगी। उक्त निर्माण कार्यों के शुभारंभ पर विजय अग्रवाल, अतुल कोशरिया, आनंद पांडेय, विजय सोनी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव तनवीर अहमद, रोशन निर्मलकर, पार्षद अविनाश यादव, कमलेश जायसवाल, इस्तखार अली, असलम खान समेत अन्य उपस्थित थे।