कोरबा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने की। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
सांसद महंत ने ओवरस्पीड, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाजन्य स्थानों पर गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) लगाए जाएं और सड़कों से मवेशियों को हटाने के लिए भी कदम उठाए जाएं। इसके अलावा, बिना हेलमेट वाहन चलाने, तीन सवारी और कानफोड़ू साइलेंसर का उपयोग करने वालों पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया। सांसद ने सभी विभागों को यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सौंपे गए दायित्वों का समय पर पालन करने का निर्देश दिया।
बैठक में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में होर्डिंग और बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यातायात और परिवहन विभाग ने तीन सवारी, ओवरस्पीडिंग और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की है।
एसपी ने बैठक में नशे की रोकथाम, चोरी के वाहनों का पता लगाने के लिए एप बनाने और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाने की मुहिम की भी जानकारी दी। बैठक में कोसना के नाम पर नशीले पदार्थों की बिक्री और कटघोरा-पोड़ी उपरोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में गांजा बिक्री की शिकायत पर एसपी ने तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बैठक में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर, प्रभारी कलेक्टर आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार, जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।