सक्ती, 30 अगस्त (वेदांत समाचार)। सक्ती जिले के थाना सक्ती पुलिस ने अवैध रूप से शराब रखने वाले आरोपी राजकुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा अवैध जुआ/सट्टा तथा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के दिए गए दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा था।
मुखबिर से सूचना मिली कि कंचनपुर फूलवारी चैक के पास एक व्यक्ति अधिक मात्रा में महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी राजकुमार प्रजापति पिता श्याम लाल प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी कसेरपारा सक्ती हाल मुकाम सिपाहीमुड़ा थाना सक्ती को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 02 प्लास्टिक के जरीकेन में भरा कुल जुमला 06 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जप्त शराब की कीमत 600 रुपये बताई जा रही है।
निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में प्रधान आर. विनोद कंवर, आर. यादराम चंद्रा, पवन शुक्ला, महासिंह सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।