कोरबा। जिले के कहतला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कछार के किसानों ने अपनी बढ़ती समस्याओं को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। किसानों का कहना है कि उन्हें खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो रही है, जिससे उनकी कृषि गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।
किसानों ने बताया कि कई जगहों पर सोसाइटी खाद की आपूर्ति नहीं कर पा रही है। इस वजह से उन्हें मजबूरन अधिक कीमतों पर खाद खरीदने की जरूरत पड़ रही है, जिससे आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अन्नदाता होने के बावजूद सहकारी बैंकों में किसानों को उनका हक का भुगतान नहीं मिल पा रहा है। कई बार किसानों को अपने खून-पसीने की कमाई लेने के लिए सहकारी समितियों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे किसानों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने जिला प्रशासन और संबंधित सहकारी समितियों से अपील की है कि उनके भुगतान को तत्काल उनके खाते में जमा किया जाए, ताकि वे बिना किसी बाधा के खेती-किसानी कर सकें और जीवन यापन के लिए अपनी आमदनी अर्जित कर सकें।