कोरबा।
जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम तरदा स्थित शासकीय प्रणाली के तहत उचित मूल्य विक्रय केन्द्र (दुकान क्रमांक 552002021) के संचालक पर गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पीडीएस दुकान संचालक हितग्राहियों से राशन वितरण से पहले ही एडवांस में अंगूठा (बायोमेट्रिक सत्यापन) ले लेता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि एडवांस अंगूठा लगवाने के बाद जब कई हितग्राही अपने हक का राशन लेने दुकान पहुँचते हैं, तो उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता है कि उनका राशन लेप्स हो चुका है। इस तरह से कई पात्र परिवारों को समय पर खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामवासियों ने बताया कि पीडीएस का उद्देश्य आमजन को सस्ती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना है, लेकिन संचालक की कार्यशैली से हितग्राहियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आरोप है कि दुकान में समय पर राशन का वितरण नहीं किया जाता, जबकि पहले ही बायोमेट्रिक के जरिए उपस्थिति दर्ज कर ली जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि हितग्राहियों के अंगूठे पहले ही लगवा लिए जाते हैं और बाद में राशन वितरण में गड़बड़ी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इससे यह संदेह गहराता है कि कहीं संचालक द्वारा राशन का दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा।
जांच की मांग
स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग से इस पूरे मामले की तत्काल जांच कराने की मांग की है, ताकि पात्र हितग्राहियों को उनका हक मिल सके और पारदर्शिता सुनिश्चित हो। जुड़े रहिए हमारे न्यूज के साथ SN इंडिया न्यूज