कोरबा
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की हरदीबाजार से तरदा के बीच टू-लेन सड़क बनाने 11 गांवों की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। कटघोरा एसडीएम ने प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा प्राप्त करने दस्तावेज जमा करने नोटिस जारी किया है। दूसरी ओर बिरदा के किसानों ने यह कहकर मुआवजा लेने से इनकार कर दिया कि हमें यह नहीं बताया गया कि किस आधार पर राशि का निर्धारण किया गया है।
हरदीबाजार-तरदा, सर्वमंगला इमलीछापर सड़क की लंबाई 27.19 किलोमीटर है। तीन चरणों में बन रही तरदा-हरदीबाजार सड़क की लंबाई 13 किलोमीटर है। सड़क बनाने ग्रामीणों की जमीन ली जा रही है। करीब 250 प्रभावितों को 8 करोड़ रुपए का मुआवजा बंटना है। अवार्ड पारित होने के बाद मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मुआवजा राशि किस आधार पर निर्धारित किया है, इसका पत्र में कोई उल्लेख नहीं किया है। जमीन अधिग्रहण के समय भी हमें कोई सूचना नहीं दी थी। इसी वजह से आपत्ति कर रहे हैं।
उनका यह भी कहना है कि भारतमाला की तरह ही जमीन अधिग्रहण कर मुआवजा राशि निर्धारित करना चाहिए। जमीन का मूल्यांकन भी उसी आधार पर हो। जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण ही फोरलेन और टू-लेन सड़क का काम बंद है। जमीन मिलने के बाद ही 50 प्रतिशत अधूरे कामों को पूरा करने फिर से टेंडर किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि फिर से मूल्यांकन कर मुआवजा नहीं दिया जाता तो हम कोर्ट जाने भी तैयार हैं। अब ग्रामीणों की आपत्ति से सड़क का निर्माण फिर से शुरू होने में देरी हो सकती है। जब तक 90 प्रतिशत मुआवजा का वितरण नहीं होगा, तब तक टेंडर भी नहीं कर सकते।
पीडब्ल्यूडी ने मुआवजा राशि भू अर्जन अधिकारी कटघोरा के पास पहले ही जमा करा दिया है, लेकिन जमीन का मामला फिर से फंसता नजर आ रहा है। इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण में देरी के कारण ही ठेका कंपनी ने काम करने से मना कर दिया। नवंबर 2024 में ठेका समाप्त हो चुका है। इसी वजह से काम अधूरा पड़ा है। सर्वमंगला से इमलीछापर के बीच करीब 500 मीटर की सड़क अधूरी है। तीन चरणों का काम एक साथ होने की वजह से ही टेंडर नहीं कर रहे हैं।
11 महीने पहले टेंडर हो चुका निरस्त
अधिग्रहण के बाद ही टेंडर ^पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता जीआर जांगड़े ने कहा जमीन अधिग्रहण के बाद ही टेंडर की प्रक्रिया होगी। प्रशासन के पास मुआवजा राशि जमा कराई जा चुकी है। बाकी प्रक्रिया भी पूरी कर लेंगे।