नगर निगम बारिश के समय पानी भराव की समस्या से निपटने नया प्रपोजल बना रहा है। इसके तहत न्यू अमरैयापारा में पानी ना भरे इसके लिए गुरु घासीदास चौक से नया नाले का निर्माण कराएगा। पानी को डाइवर्ट करने से चिमनीभट्टा के साथ रामनगर में समस्या नहीं होगी।
निगम के वार्ड क्रमांक 14 के साथ आसपास की बस्तियों में बारिश के समय पानी भराव हो रहा है। इसका एक बड़ा कारण तीन ओर से बारिश का पानी आना है। केसीसी नाला , रविशंकर शुक्ल नगर, एसईसीएल कॉलोनी कॉलोनी की ओर न्यू अमरैयापारा नाले में पानी आता है। इसके अलावा पाम मॉल की ओर से नाला भी बस्ती के किनारे से गुजरी है।
जिसके कारण भी पानी का भराव होता है। बारिश के पानी को पोखरी तक ले जाने के लिए मुड़ापार सड़क किनारे से नाले का निर्माण कराया जाएगा। यह एसईसीएल ऑफिस किनारे से होकर पोखरी तक जाएगी। सड़क किनारे शराब दुकान के पास रामनगर की ओर से आई नाली यहीं पर कनेक्ट होगी। इससे बस्ती में पानी का भराव नहीं होगा। इसके लिए पहले 3 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया था। अब इसकी लागत 5 करोड़ तक होगी।
निगम के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे लाइन के नीचे गुजरी नाले की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इससे पानी निकासी आसान हो जाएगी। अभी तीन तरफ से पानी आने के कारण न्यू अमरैयापारा के किनारे से गुजरी नाले का पानी ओवरफ्लो हो जाता है। हालांकि इस बस्ती में पानी निकासी के लिए नाली भी आधी अधूरी है। जिसके कारण भी घरों में पानी घुस रहा है। करीब 10 साल पहले यहां फ्लर्टिंग कर जमीन बेची गई है। यह पूरा क्षेत्र गड्ढे में है। जिसकी वजह से ही रेलवे लाइन के नीचे पानी निकासी के लिए पुलिया बनाई गई है। उसी से नालों को कनेक्ट किया गया है।