सारंगढ़। नवरंगपुर गांव में राशन वितरण को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता लखन बरेठ पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला किया गया। यह हमला उस समय हुआ जब वे ग्रामीणों को राशन वितरित कर रहे थे। हमले की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
इस घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ ने कड़ा कदम उठाते हुए 24 जून 2025, मंगलवार को प्रदेशव्यापी बंद का ऐलान किया है। इस दौरान राज्य की सभी राशन दुकानें एक दिन के लिए बंद रहेंगी और विक्रेता विरोध स्वरूप प्रदर्शन करेंगे।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव सिन्हा ने सभी विक्रेताओं से अपील की है कि वे अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर इस बंद को सफल बनाएं और लखन बरेठ जी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों।