गौतम कुमार राज पाली ब्लॉक माखनपुर निवासी इंद्रपाल सिंह आर मोर जय नारायण पंद्ररो किसी निजी समान लेने पाली जा रहे थे अचानक दुर्घटना हो गया जिसे ओ लोग समझ ही नहीं पाए ये क्या हो रहा हैं राहगीरों के साथ आज से कुछ दिनों पहले एक अज्ञात वाहन ने सुनईपूर, निवासी को ठोकर मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया था जिसकी सूचना पाली थाना को दी गई थी जिस दुर्घटना में सुनई पुर निवासी का पैर टूट गया और सर में गंभीर चोटे आई जिसे इलाज के दौरान डाक्टरों ने तत्काल बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया था जहां उपचार जारी है और पाली पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर,15, दीनो में बरामद कर लिया, सोचने वाली पहलू यह है कि पाली,N,H,130,कोसाबाड़ी से गुजरे हुए पाली मार्ग में ऐसा क्या है कि उसी जगह पर हमेशा दुर्घटनाएं होती हैं कहीं भूत प्रेत का छाया तो नहीं आए दिनों दुर्घटना होती रहती हैं, एक तो हर एक दो दिन में N,H, पर दुर्घटनाएं: होती रहती हैं लेकिन ओ मार्ग तो N H,130, पार होने के बाद कोई खास भीड़ भाड़ नहीं रहता है फिर भी राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना कुछ समझ नहीं आता लगता है कि कुछ साल पहले बस एक्सीडेंट में मारे गए थे कही उनकी आत्मा तो आज तक वहीं भटक तो नहीं रही हैं और राहगीरों का ध्यान भटका देती हैं और हादसा हो जाता हैं क्यू कि हमने बहुत से वहां पर घायल हुए लोगों से जानकारी ली लेकिन घायल लोगों का कहना है कि कुछ पता नहीं हम तो आराम से आ रहे थे अचानक ऐसा हो गया समझ नहीं आया और कुछ शराब पीने वाले भी नसे में घायल हुए वहां पर उनसे भी पूछताछ की लेकिन उनका भी वही कहना है कुछ बुजुर्गों का कहना है कि जिस दिन इस जगह पर हादसा हुआ था और चार पांच लोगों की मौत हुई थी, ओ दिन रविवार का दिन था मेरा घर तो पास में ही है हर रविवार को वहां पर हादसे होते रहते है इससे जाहिर होता हैं कि उनकी आत्मा वहां भटकती होगी और कोई व्यक्ति उस समय गुजरता है वह दुर्घटना का शिकार हो जाता है शायद राहगीरों का ध्यान भटका देता होगा ये इस बूढ़े बाबा का कहना है पड़ने पर कहानी सा लग रहा हैं लेकिन जो भी राहगीर उस जगह पर धोखा खाए हैं ओ इस बात को मानते है
सरकार की योजना पर ध्यान दीजिएगा घायलों को डेढ़ लाख का केस लेस सुविधा इलाज के लिए दिया जाना है लेकिन कैस, एक डॉक्टर ही निकाल सकते है क्यों कि ओ केस लेस सुविधा इलाज के लिए हैं
अब घायल परिवार का कहना सुनो सरकार कहती हैं कि घायल हुए लोगों को डेढ़ लाख देगी कहा मिला हमको सरकार झूठी हैं अब इनको खबर के माध्यम से समझाया जाएगा अब सवाल घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले मदद गार को 25,000, का ईनाम दिया जाएगा ओ भी कैसे मिलेगा आप सब जान लें, मदद गार को, थाना में एक पावती लेनी है और तहसीलदार के पास जाना है तसीलदार आप को या S,D,M,तुरंत, आप की ईनाम दे सकते हैं आप लोग जहां से भी है, घायल अवस्था में कोई व्यक्ति दिखता है तो उसे तत्काल सहयोग करे या 112, को सूचना करे अब ये नहीं की एक सौ बारह को बता दिए तो ईनाम नहीं मिलेगा आप को बता दें कि आप की एक सहयोग से किसी का जीवन का बच सकता है और आप को सहयोग का राशि भी, मिलेगा इस लिए एक मदद किसी की जान बचा सकती हैं कल कौन जाने हमे भी कुछ हो सकता है लेकिन हमारे भी मदद करने वाले मिलेंगे इस लिए एक दूसरे का सहयोग करे
पीड़ित परिवार का कहना हमे सरकार की योजना से खबर है कि घायल को डेढ़ लाख देगी लेकिन आम जनता को समझना है ये राशि केस लेस के माध्यम से प्राप्त होती हैं कैस नहीं
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.