कोरबा, 21 जून 2025 — कोरबा विधानसभा क्षेत्र में राशन वितरण को लेकर गरीब राशन कार्डधारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जून 2025 माह में कई उपभोक्ताओं को अब तक चना, चावल और शक्कर नहीं मिला है। क्षेत्र की विभिन्न सोसायटियों में जाकर जब कार्डधारी अपना हक मांगने पहुंचे, तो उन्हें राशन नहीं आने या समाप्त हो जाने की बात कहकर वापस लौटा दिया गया।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि सहकारी समितियों के संचालक राशन लेने आए पात्र हितग्राहियों से बदसलूकी कर रहे हैं और उन्हें डांट-डपटकर भगा रहे हैं। कई लोगों ने बताया कि न तो कोई स्पष्ट जवाब मिल रहा है और न ही अगली तारीख की जानकारी दी जा रही है, जिससे असमंजस और नाराज़गी बढ़ रही है।
चावल ,शक्कर नहीं मिला है तथा सोसायटी संचालक राशन नहीं आने तथा खत्म होने जैसे बात कर रहे हैं तो तथा आप लोगों को सोसायटी से भगा रहे हैं तो कोरबा जिला खाद्य अधिकारी- 9425201983, दर्री खाद्य निरीक्षक 7869990067, छत्तीसगढ़ शासन टोल फ्री नंबर 18002333663 पर संपर्क करें शिकायत दर्ज करें,