‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक और असामयिक निधन ने पूरे मनोरंजन जगत और उनके चाहने वालों को गहरे शोक में डाल दिया है। अपने ग्लैमरस लुक्स और दमदार व्यक्तित्व के लिए पहचानी जाने वाली शेफाली ने न सिर्फ म्यूजिक वीडियो से फैंस के दिलों में जगह बनाई, बल्कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में भी उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की। इस दुखद घड़ी में जहां प्रशंसक और साथी कलाकार उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी एक पुरानी पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जो उन्होंने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड और बिग बॉस 13 के सह-प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला के लिए लिखी थी। इसके साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो बिग बॉस के घर के अंदर का है।
बिग बॉस से पहले भी जुड़ा था रिश्ता
बहुत कम लोग जानते हैं कि शेफाली और सिद्धार्थ का रिश्ता बिग बॉस में आने से करीब 15 साल पहले शुरू हुआ था। दोनों एक समय एक-दूसरे के बेहद करीब थे। हालांकि यह रिश्ता बाद में खत्म हो गया और शेफाली ने 2014 में अभिनेता पराग त्यागी से शादी कर ली, लेकिन जब दोनों बिग बॉस 13 में आमने-सामने आए तो दर्शकों ने उनके बीच सम्मान, समझ और परिपक्वता देखी। घर में शेफाली ने शहनाज गिल के सामने अपने रिश्ते की सच्चाई बयां की थी। वायरल हो रहे वीडियो में शेफाली शहनाज से कहती हैं कि तुम प्यार में हो, जिस पर शहनाज कहती हैं, ‘तुम तो नहीं करती प्यार।’ इसके जवाब में शेफाली कहती हैं, ‘मैं बहुत प्यार करती हूं इसको।’
सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर शेफाली की आखिरी पोस्ट
शहनाज गिल के बगल में बैठे सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं, ‘गर्लफ्रेंड थी।’ शेफाली भी कहती हैं कि वो रिलेशनशिप में थे। सिद्धार्थ आगे कहते हैं कि बहुत सालों से प्यार करती है, शेफाली भी कहती हैं हैं कि बहुत सालों से प्यार है। आगे दोनों मजाक में कहते हैं, ‘अब हम लोग सबके सामने मिल सकते हैं। अब तीन चार बचे टॉयलेट के पास मिलने की जरूरत नहीं है। अभी सब ओपन।’ वीडियो में दोनों मिलकर शहनाज को चिढ़ाते दिखते हैं और फिर एक साथ वॉशरूम में भी जाते हैं। साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उस समय शेफाली ने एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें वह सिद्धार्थ के साथ नजर आ रही थीं। इसके साथ उन्होंने एक भावनात्मक कैप्शन में लिखा था कि वो उन्हें याद कर रही हैं। अब, शेफाली के निधन के बाद यह पोस्ट फिर से सोशल मीडिया पर सामने आई है, और फैंस इसे बेहद भावुक नजरों से देख रहे हैं।
क्या पराग त्यागी को थी असुरक्षा?
एक पुराने इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ के साथ रहना बिल्कुल सहज था। दोनों के बीच बातचीत में विज्ञान, अंतरिक्ष और भविष्य की तकनीक जैसे विषय शामिल होते थे, जो यह दर्शाता है कि उनका रिश्ता सिर्फ अतीत की बातों तक सीमित नहीं था, बल्कि एक बौद्धिक कनेक्शन भी था। शेफाली से कई बार पूछा गया कि क्या उनके पति पराग त्यागी, बिग बॉस में उनके और सिद्धार्थ के मिलन से असहज थे। इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके रिश्ते की बुनियाद भरोसे और ईमानदारी पर टिकी है। उन्होंने बताया कि पराग पहले से ही उनके और सिद्धार्थ के अतीत को जानते थे और उन्होंने कभी असुरक्षा महसूस नहीं की। बल्कि पूरे शो के दौरान पराग शेफाली के लिए एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम बने रहे।