कोरबा जिला
पुरुषोत्तम साहू की रिपोर्ट
जिले के रूकबहरी ग्राम पंचायत के प्राथमिक शाला में देखा गया तालाब जहां बच्चे तैयार कर जाते हैं स्कूल जाह के बच्चे स्विमिंग पूल का भी आनंद ले रहे हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि यह शिक्षा विभाग की अनदेखी है और बालको वेदांत के कर्मियों की लापरवाही जिससे बच्चे और टीचर्स हो रहे परेशान जहां पढ़ाई की स्थिति दैनीय है तो है वहीं दूसरी ओर देख सकते हैं
मध्यान भोजन में मेनू का भी पालन नहीं किया जा रहा है मेनू तो लगा रहता है लेकिन मेनू के हिसाब से ना भोजन और ना ही नाश्ता बाल्को वेदांता ने यहां ओपन जिम का निर्माण कराया वही एक बेहतर सड़क निर्माण भी कराया बेहतर सड़क निर्माण हो जाने के बावजूद जल जमाव की स्थिति स्कूल प्रांगण में यह सवाल बालको वेदांत और शिक्षा विभाग दोनों के ऊपर सवालिया निशान खड़े करते हैं की किसकी लापरवाही और किसकी अनदेखी वही
स्कूल के टीचर्स यह भी कहते हैं कि हमें उच्च अधिकारियों से निर्देश है कि हम किसी को कोई बाइट बयान दे
तो क्या टीचर्स अधिकारियों के दबाव में काम कर रहे हैं और नहीं तो फिर उन्हें यह क्यों कहा जाता है कि आप मीडिया में कोई बयान बाजी नहीं करेंगे