कोरबा जिला
पुरुषोत्तम साहू की रिपोर्ट
जिले के सतरेंगा पहुंच मार्ग पर सड़क में हुएं गड्ढे को लेकर हमने खबर बनाया था जिस को विभाग ने संज्ञान में लेते हुए उस गड्ढे को भरने के आदेश दिए हैं उस पर कार्य कराया जा रहा है
जो काफी ब्सत सड़क मार्ग है और लोगों इस मार्ग पर सतरेंगा परेटन स्थल जाने का मार्ग है
इस को देखते हुए शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान देते हुए इस जगह को बेहतर ढंग से बनाने का काम कर रही है जिससे लोगों को परेशानी ना हो