पाली= रिपोर्टर धनराज मरकाम =पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरकछार मोहल्ला कछारपारा के पुलिया को बने साल भर भी नहीं हुए हैं और पुलिया के दोनों ओर का रिटर्निंग वॉल जर्जर हो करके पहली बरसात में गिर गया है और आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पाली ब्लॉक के भ्रष्ट को और एसडीओ दोनों इतना कमीशन कोर हो चुके हैं कि सरपंच सचिव से भारी भरकम कमीशन लेकर के निर्माण कार्य को अनदेखा किया जाता है शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि ऐसे भ्रष्टाचारी शिव और एसडीओ एवं ठेकेदार के ऊपर गाड़ी से गाड़ी कार्यवाही करके उक्त कछार पर के पुलिया निर्माण को मरम्मत कर करके अच्छे से निर्माण कराया जाए अन्यथा कचरा पर वाले उग्र आंदोलन करने को तैयार हैं