माखनपुर से सेंदरी पाली मार्ग जो की रंगोले सिल्हियारी और अनेकों ग्राम पंचायतों को जोड़ता हैं और डेली स्कूली बच्चों का आना जाना कम से कम दो सौ से तीन सौ बच्चे पढ़ने आते हैं और चौबीस घंटे आवागवन आम नागरिकों का आना जाना रहता हैं इस मार्ग में हर दिन स्कूली बच्चों की ड्रेस गंदा होती हैं और
साइकल से गिर कर चोट पहुंचती रहती हैं इस प्रकार की दुर्दशा से आम नागरिकों का और ग्राम वासियों का गुजर बसर करना दुसवार हो गया है इस मार्ग को बनवाने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव आम नागरिकों ने क्षेत्र के विधायक और शासन प्रशासन को कई बार प्रस्ताव के रूप में आवेदन कर चुके लेकिन किसी की इस ओर ध्यान केंद्रित नहीं ग्राम वासियों ने और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने इसकी मांग के लिए सुशासन तिहार में भी आवेदन दिए लेकिन कोई प्रकार की अभी तक पहल नहीं आज मेन रोड़ से पांच किलो मीटर तक इस कीचड़ भरी मार्ग से गुजर कर बच्चे स्कूल पहुंचते हैं मेन रोड़ से गुजरने वाले मार्ग जो माखनपुर से उरांवपारा बेलुपारा होते हुए सेंदरी पाली रंगोले सिल्हियारी और अनेकों ग्राम पंचायतों को जोड़ता हैं ए मार्ग बरसात में ही नहीं बल्कि गर्मी में भी इसी तरह की ऊबड़ खाबड़ रहती हैं जब चुनाव का समय आता है तो हर पार्टी के नेता इस मार्ग को बनवाने का वादा करते नजर आते हैं लेकिन ना तो जितने वाले पार्टी इस मार्ग को बनवाती है ना तो हारे हुए पार्टी बनवाती है राज नेताओं की बलि चढ़ा यह मार्ग और ग्राम वासी लेकिन हर बार की झूठ नेताओं की इस बार परिणाम देखने को मिलेगा जो पार्टी रोड को बनवा कर देगा उसी का ग्रामीण विचार धारा रखेगी प्रधानमंत्री सड़क योजना आज भी विफल नजर आती हैं राज्य सरकार कहती हैं कि गांव गांव घर घर तक सड़क पहुंचाई जा चुकी हैं लेकिन आजभी बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में इसी तरह की रास्ते हैं जहां सायकल चलना तो दूर की बात है पैदल चलना मुश्किल हो जाता हैं अब बताएं शासन प्रशासन आम नागरिकों के साथ स्कूल के बच्चे आने जाने वाले एवम् ग्राम पंचायत में गुजर बसर करने वाले की क्या दसा होती होगी
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.